बिल गेट्स मार्च 2014 से जुलाई 2017 तक विश्व के सबसे धनी व्यक्ति के स्थान पर लगातार बना रहे थे, जब उनका पर्सनल निवल मूल्य 89.9 अरब डॉलर आँका गया था। 27 जुलाई, 2017 को पहली बार अमेजन.कॉम के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) जेफ बेजोस आगे निकल गए थे। वैसे तो कुछ समय बाद बिल गेट्स अपने पहले स्थान पर फिर से आ गए थे, लेकिन 27 अक्तूबर, 2017 को बेजोस ने पहले स्थान पर लगभग स्थायी कब्जा कर लिया था, जब उनका पर्सनल निवल मूल्य 90.6 अरब डॉलर आँका गया। 8 जून, 2018 को ‘फोर्ब्स’ पत्रिका के गतिशील मूल्यांकन सूचकांक पर बिल गेट्स 93.2 अरब डॉलर निवल मूल्य के साथ जेफ बेजोस (139.2 अरब डॉलर) से बहुत पीछे दूसरे स्थान पर थे।